बीकानेर, 29 सितम्बर। आसोज नवरात्रा 7 अक्टूबर से ष्षुरू होंगे। नवरात्रा की तैयारियां पांचषताब्दी के अधिक प्राचीन देषनोक के करणी माता मंदिर,बीकानेर के नागणेचीजी सहित विभिन्न देवी मंदिर में तैयारियां परवान पर है। मंदिरों मंदिरों में सफाई, रंग रोगन व सजावट आदि का कार्य चल रहा है। पिछले दो साल से करोनाकाल के दौरान अनेक श्रद्धालु नवरात्रा के दौरान देवी की सही रूप् में मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना व भक्ति करने से वंचित श्रद्धालुओं में इस बार साधना आराधना व भक्ति करने का पूरा विष्वास है। श्री करणी मंदिर प्रन्यास देषनोक जिला प्रषासन के निर्देषा अनुसार भक्तो के लिए अधिक समय मंदिर खोलने के प्रयास कर रहा है। पिछले नवरात्रा में श्रद्धालुओं को ऑन लाइन दर्षन करने पड़े। दुर्गा पूजा उत्सव- रानी बाजार के बंगाली मंदिर सहित ष्षहर के विभिन्न स्थानों पर 12 अक्टूबर से छठ पूजन के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव प्रारंभ होंगे। बंगाल के कारीगर देवी दुर्गा, कार्तिकेय, श्रीगणेषजी और कालीमाता की प्रतिमाएं बनाने में मषगूल है। इस बार बंगाली व उत्सव मनाने वाले भक्तों को उत्सव भक्ति व उत्साह से मनवाने की उम्मीद है।