बीकानेर 30 सिंतबर 2021,राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का शिष्टमंडल अरुण प्रकाश शर्मा (उप निदेशक) शिक्षा निदेशालय, बीकानेर से मिला । उन्होंने संघ की ओर से राजस्थान शिक्षा विभाग में मध्यावती अवकाश की तिथियों एवं शैक्षिक सम्मेलनों के बारे में विस्तृत चर्चा की । वर्तमान में प्रस्तावित शैक्षिक सम्मेलन की तिथियां संगठन ने उचित नहीं बताई साथ ही मध्यावधि अवकाश भी एक उचित समय में किए जाने का प्रस्ताव रखा। संगठन ने यह भी कहा कि शिक्षक समाज लंबे समय से ऑनलाइन क्लास में भी पढ़ा रहा है । दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार के अवसर पर शैक्षिक सम्मेलन की तिथियां शिक्षक संगठनों के हित में नहीं है ऐसी तिथियों से शैक्षिक सम्मेलनों का औचित्य नहीं रहेगा। शिक्षक समाज अपने मंथन के लिए जो अवकाश रखता है और इन अवसरों पर शैक्षिक विकास शिक्षकों की समस्याओं के निदान आदि पर जो मंथन होता है वह नहीं हो पाएगा क्योंकि दीपावली से पहले 10 दिन तक यह त्यौहार साफ सफाई एवं अन्य त्योहार संबंधी कार्यक्रमों में शिक्षक बल्कि समाज का हर व्यक्ति लगा रहता है ऐसी स्थिति में शिक्षकों को इन तिथियों में बांधकर सम्मेलन के लिए बाध्य किया जाना उचित नहीं है ।शर्मा ने कहा कि हम प्रयास करेंगे आप के प्रस्ताव को निदेशक महोदय और राज्य सरकार तक भेजने का, भविष्य में कोई संभव संशोधन होगा तो निश्चय ही करेंगे। शिष्ट मंडल में सुभाष आचार्य(प्रदेश वरिस्ठ उपाध्यक्ष),यतीश वर्मा(प्रदेश महामंत्री),आनंद पारीक(जिलाध्यक्ष) ओर गोविंद भार्गव(जिला मंत्री)थे।