बीकानेर, 29 सितम्बर। बीकानेर सहित वीर प्रसूता राजस्थान के धरा के इतिहास, कला एवं संस्कृति, साहित्य, सौहार्द, विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बुधवार को दाउजी रोड पर ’’जैनब हुसैन मंजिल’’ में राजस्थान टू डे न्यूज पोर्टल का लोकार्पण हुआ। पोर्टल जन समस्याओं को उजागर करेंगा तथा आम आदमी से जुड़कर धर्म मजहब से ऊपर उठकर साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारे के लिए कार्य करेगा।
राजस्थान टू डे न्यूज पोर्टल के लोकार्पण पर विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में सोषल मीडिया और न्यूज पोर्टल त्वरित समाचार आम जन तक पहुंचाने में सशक्त माध्यम के रूप में लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है। सोशल मीडिया व ऑन लाइन न्यूज पोर्टल के संचालक, संयोजक व उससे जुड़े पत्रकार, मीडियाकर्मी समझदारी, ईमानदारी व गहन सोच के साथ कार्य करें। बेबुनियाद, तथ्यहीन खबरों व अधूरी जानकारी, साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे को बिगाड़ने वाले कोई समाचार जारी नहीं करें। बीकानेर शहर साम्प्रदायिक सौहार्द, कला, संस्कृति, इतिहास, साहित्य, मेहमानबाजी, खानपान की वस्तुओं, पुरा वैभव, किले, हवेलियों के कारण समूचे हिन्दुस्तान में अलग ही पहचान रखता है। बीकानेर के वैभव को बनाएं रखना सोशल मीडिया का प्रथम कार्य होना चाहिए।
सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि अजीज भुट्टा बीकानेर ही नहीं एशिया के नामी फोटो पत्रकार है, इनके निर्देशन में संचालित ’’राजस्थान टूडे राजस्थान न्यूज पोर्टल’’ अजीज की तरह सबका अजीज (प्यारा या दोस्त ) बने। न्यूज पोर्टल की प्रसिद्धि अजीज के फोटो बवंडर की तरह एशिया ही नहीं समूचे विश्व के अनेक देशो तक पहुंचकर बीकानेर ही नहीं राजस्थान के पर्यटन, कला व संस्कृति से लोगों को रूबरू करवावें।
अतिथि के रूप में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने कहा कि आज के दौर में प्रिंट व इलेक्ट्रिोनिक मीडिया का टफ् कम्पीटिशन है। इसमें गांव व ढाणी में बैठी आम जनता को तुरंत खबर मिल जाती है। प्रिंट व इलेक्ट्रिोनिक में देरी से खबर लोगों तक पहुंचपाती है। अपने में सराहनीय कार्य है, उम्मीद करते है कि बीकानेर की आम जन की खबरों को जनता के सामने लाएंगे । खास तौर पर हमारी जो पुरानी धरोहर है कोई भी सरकारें देखभाल नहीं कर रही है। इस बात को भी उजागर करेंगे। पुरानी धरोहर, परम्पराएं, रीति रिवाज कायम रखने में पोर्टल मदद करेगा। निर्भिक, निपक्ष व नीडर होकर जनता के सामने खबरे पेश करेगा। उन्होंने पोर्टल व उसमें लगे नामी फोटो पत्रकार अजीज भुट्टा, अजीम भुट्टा, ऐजाज व उनकी टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सम्मान- वरिष्ठ फोटोग्राफर व राजस्थान टू डे न्यूज पोर्टल के निर्देषक प्रेस फोटोग्राफर अजीज भुट्टा, श्रीमती शमशाद ने विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी को पंचरंगी साफा पहनाकर सम्मानित किया। समारोह में अतिथि के रूप में आए नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, वरिष्ठ छायाकार अशोक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अब्दुल रहमान सिधी, नगर निगम के पूर्व आयुक्त मौलाबक्ष, पेंशनर समाज के अनवर उस्ता, वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन, शिव कुमार सोनी, खुशाल सिंह, शिव भादानी, सामाजिक कार्यकर्ता अनवर अजमेरी, जावेद सिद्धिकी, छायाकार प्रदीप चौहान, पी.बी.एम.अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी मंजूर अली, इस्लामू दीन, हाजी मोहम्मद अली, नौशाद अली, इरषाद अली, मोहम्मद फारुख, रंगकर्मी आलोक सोनी, अश्विनी श्रीमाली, राजेश सोनी, पूर्णिमा सोनी, गोविंद प्रसाद शुक्ला,रियाज़ भाटी, आशिक हुसैन, ज़मान खान, ख्वाजा हसन (सोनू), मोहम्मद बुरहान, तोसिफ भुट्टा, जीशान, मोहम्मद अहमद, रमजान खान, आशिम खान, तहसीन खान, अरशद सिंधी, इस मौके पर जोधपुर की पंकज शुक्ला ने फोटोग्राफर अजीज भुट्टा के जन्म दिन व पोर्टल प्रारंभ करने पर पुष्पमाला, बुक्कें भेंट कर शुभ कामनाएं दी। अतिथियों को फोटोजर्नलिस्ट अजीज भुट्टा के एशिया मीडिया अवार्ड का फोटों भेंट कर सम्मानित किया।