चारित्र आत्माओं के दर्शन कर हम सभी के भीतर नई ऊर्जा का हुआ जागरण ।

0
545

21-अक्टूबर 2021, नोएडा/ग्रेटर नोएडा श्रावक श्राविका समाज गुरु दर्शन सह अर्ज के लिए गुरुदेव के श्री चरणों में , भीलवाड़ा (राजस्थान) उपस्थित हुए‌।
अहिंसा के परम उपदेशक संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी, मातृहृदया साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी, मुख्य मुनि आदि चारित्र आत्माओं के दर्शन कर हम सभी के भीतर नई ऊर्जा का जागरण हुआ।


गुरुदेव ने पूरी अर्ज को ध्यान से सुनते हुए श्रावक श्राविकाओं से संपर्क में रहने की बात कही। ज्ञानशाला के बच्चों से बातचीत की। प्रमुखाश्री जी ने फरमाया कि नोएडा अच्छा क्षेत्र है, छोटे-छोटे बच्चों में ,कन्याओं में धार्मिक संस्कार पुष्ट हो इसलिए आध्यात्मिक प्रवृतियां चलती रहे। ललित मरोटी के अनुसार श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के नोएडा के मंत्री श्री सुरेंद्र बैद, राष्ट्रीय कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती अर्चना भंडारी एवं नोएडा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कविता लोढ़ा ने क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया कि आज श्रद्धालु परिवार के 37 सदस्य आपके श्री चरणो में उपस्थित हैं, अहिंसा यात्रा का प्रथम पड़ाव नोएडा था तो नोएडा की तरफ कृपा दृष्टि रखते हुए पदार्पण हेतु आप हमारी अर्जी स्वीकार करें।


शासनश्री साध्वीश्री शशिरेखा जी की प्रेरणा से साध्वीश्री कांतप्रभा जी द्वारा रचित गीतिका की प्रस्तुति प्रसन्नजी सुराणा, मुकेश दूधेरिया ,महावीर लोढ़ा, दीपिका चौरड़िया, भारती दुगड़, प्रेम सेखानी, TPF अध्यक्ष डॉ आरती कोचर, संतोष बैद, चंद्रमालाजी सहित सभा व महिला मंडल ने सामूहिक रूप से प्रस्तुति दी।
भीलवाड़ा गुरु दर्शन की यात्रा सफल रही। वर्ष भर में एक बार ऐसे ही सामूहिक रूप से गुरु दर्शन करें। यही मंगल कामना करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here