![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
वार्ड 38 रामपुरा बस्ती में कुत्तों का आतंक
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
बीकानेर के रामपुरा बस्ती स्थित लाल खां की बाड़ी इलाके में इन दिनों कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। क्षेत्र के निवासी मंजूर अली ने बताया कि उसकी गाय और बछड़े को घर में घुसकर बेजुबान जानवरों को काट कर जख्मी कर दिया । पीड़ित व्यक्ति ने क्षेत्र के नगर निगम इंस्पेक्टर और पार्षद को शिकायत की गई उसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई। तथा बार-बार कहने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।