सेवा आश्रम में छोटे बच्चों के साथ केक काटकर फल बांटकर मनाया जन्मदिन

0
586

ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला के शुभचिंतकों ने डॉ. कल्ला के 72 वें जन्मदिन को धूमधाम से मनाया | कल्ला समर्थकों ने जगह जगह जाकर दान पुन्य करते हुए डॉ. कल्ला की दीर्घायु की कामना की | इसी कड़ी में आज बीकानेर में युवा नेता अमन पारीक और समस्त साथियों के द्वारा सेवा आश्रम में छोटे बच्चों के साथ केक काटकर और फल बांटकर मनाया गया। इस कार्यक्रम में एएसआई बनवारी लाल ,सुरेश, मुकेश, हेमन्त, अनिल, गणेश, भरत, उज्जवल,आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here