बीकानेर ,24 अक्टूबर। महिलाओं ने रविवार को अखंड सुहाग व मंगलमय जीवन की कामना को लेकर करवा का चौथ का व्रत रखा। बीकानेर में भी इस त्योहार पर महिलाओं ने सोलह श्रृंगार करके चौथ माता की पूजा की और मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर सामूहिक पूजा की और कथा भी सुनी।
रात को चंद्रमा के दर्शन करने के बाद महिलाओं ने व्रत खोला । इससे पूर्व आज दिन भर बाजारों में दुकानों पर महिलाएं खरीदारी करते नजर आई और कहीं पर महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए इंतजार करती हुई नजर आई । कमला कॉलोनी के खैरपुर भवन में और शिववैली स्थित शिव मंदिर में भी महिलाएं सामूहिक रूप से पूजा करती नजर आई। 2 दिन पटवार परीक्षा होने के कारण महिलाएं 1 जिले से दूसरे जिले में आने जाने से परेशान हुई थी रविवार को यह परीक्षा समाप्त होने के बाद महिलाओं को अपने घर पर जाकर करवा चौथ की पूजा करने के बाद राहत मिली।