अजमिढ जयंती उत्सव पर पहलवानों ने दिखाए करतब।

0
531

बीकानेर 22 अक्टूबर।

क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आराध्य आदि पुरुष महाराज अजमिढ जयंती के तीन दिवसीय कार्यक्रम एवं जिला कुश्ती संगम के 15 दिवसीय निशुल्क कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का आज समापन पर पहलवानों ने गदा एवं मुगदर घुमाकर करतब दिखाए।

इस अवसर पर मेड़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं पटेल बाल विहार व्यायामशाला के पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने गदा घुमाने का प्रदर्शन किया। नेमपाल सियाणा ,विकास,सवीन लांबा को कुश्ती के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर एवं खेलकूद में अव्वल रहने वाले अन्य पहलवानों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर खेल से जुड़े व विभिन्न समाजों के सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिन्होंने इन प्राचीन लुप्त हुए खेलों को देखा।