बीकानेर, 30 अक्टूबर । सूर्य सेन जागृति छोर कार्य संघ एवं हेयर ब्यूटी वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में महेंद्र गहलोत अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ( देहांत ) जन्मदिन के पूर्व दिवस पर आज अपना घर आश्रम रानी बाजार में 135 रहने वाली मूर्ति की हेयर कटिंग का कार्यक्रम व इन लोगों को फल वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया। क्योंकि आज महेंद्र जी गहलोत को चुनाव में प्रभारी बनाए जाने तथा आज वहां पोलिंग होने की वजह से वह यहां यहां उपस्थित नहीं हो सके फिर भी उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस करके सभी को संबोधित किया इस कार्यक्रम के आयोजक श्री सूर्य सेन जागृति छोर कार्य संघ के अध्यक्ष जय नारायण मारू हेयर एंड ब्यूटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्रवण मारू प्रभु लाल जी सेन युवा अध्यक्ष हुकम चंद सेन रहे तथा समाज के काफी गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। जगदीश मारू जनता प्याऊ, कमल जी खींची उदयरामसर ,नवल किशोर राकेश सेन रमेश बजरंग ट्रैवलर्स, सेन चेतना मंच के विकास मारु पुखराज सेन आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे रहे कार्यक्रम में सेवाएं देने वालों में अमित मारू, महावीर मारू, विजय कुमार मारू, सुनील कोलायत मांगीलाल राजेश मारू आदि लोगों ने सेवाएं दी।