बीकानेर, 31 अक्टूबर । श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर विकास पर्यावरण समिति द्वारा आज वृक्षारोपण कार्यक्रम ,”आओ एक पौधा लगाओ “का आयोजन श्री लक्ष्मीनाथ पार्क परिसर में किया गया।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं तथा युवाओं ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया तथा नगरसेठ श्री लक्ष्मी नाथ के जय-कारें के बीच अशोक, नाग- चंपा ,कनेर, बोगनवेलिया ,मीठा नीम ,पपीता ,कोयली ,चांदनी तथा रात की रानी के 150 पौधे लगाए।
कार्यक्रम के अतिथि -शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल कल्ला ,सीओ सिटी श्री सुभाष चंद्र शर्मा ,पूर्व संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क श्री विकास हर्ष,इतिहासकार प्रोफेसर भंवरलाल भादानी थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान रोडवेज के पूर्व उप महा- प्रबंधक नारायण प्रसाद कच्छावा ने की।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत श्री श्री रतन तंबोली ,महेंद्र सोनी, श्रीमती बिंदु सोनी, विनोद महात्मा ,कालू राम राठी,श्रीमति मधु सोनी,विजय बागड़ी,श्रीमती संतोष अग्रवाल,ओम प्रकाश कच्छावा,अनिल सोनी , ने किया।
लीलम सिपानी,मनोज व्यास,बाबू लाल अग्रवाल,रामचंद्र अग्रवाल,शिव शंकर छंगाणी,लक्ष्मण सिंह,प्रियंका,किरण,पुष्पा सोनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।