इबादत के साथ मनाई ईद मिलादुन्नबी।

0
541

बीकानेर ,19 अक्टूबर। ईद मिलादुन्नबी इबादत और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मंगलवार को बीकानेर के मोहल्ला चूनगरान मस्जिद में एक जलसे का आयोजन किया गया। आयोजन प्रभारी हाफिज बिशारत अली ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों का प्रोग्राम रखा गया जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और तकरीर , नाते रसूल पढ़ी गई। अंत में सलातो सलाम पढ़कर जलसे का समापन किया गया समापन से पूर्व बच्चों को वीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती नाम बात कर सम्मान किया इस मौके पर हाफिज फरमान अली पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन ने बच्चों को पुरस्कृत किया इस मौके पर बच्चों को और भी तरह के इनाम वितरित किए।

बीकानेर 19 अक्टूबर । हजरत मोहम्मद साहब (सल्ल0) के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर वार्ड न.73 मोहल्ला चूनगरान न्यू युवा मिलाद पार्टी के तत्वावधान में मुहल्ले के युवाओ ने पी बी एम हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड (MCH WING)में कीवी फल का वितरण किया । कमेटी के अकील खान ने बताया कि डेंगू रोग के उपचार के लिए कीवी फल की बहुत उपयोगिता है । इसी उपयोगिता को देखते हुए कीवी वितरण का निर्णय लिया गया I फल वितरण कार्यक्रम में मोहम्मद फैजान ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए डेंगू वार्ड के स्टाफ ने इस कार्य में पूरा सहयोग किया । फल वितरण में ,अकबर अली, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, हाजी मोहम्मद सलीम खान, फरमान अली,मोहम्मद जफर और रमीज अहमद ने पूरा सहयोग किया I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here