बीकानेर 23 अक्टूबर ।
इस करवा चौथ पर अपनी श्रीमती जी के लिए कीजिए कुछ खास, खाओसा की स्वादिष्ट मठरी के चटकारे और स्पेशल फीणी और छेने से बनी मिठाइयों के साथ घोलिए अपने रिश्ते में मिठास।
गजनेर रोड और हल्दीराम प्याऊ के पास खंडेलवाल मिष्ठान भंडार खाओसा और खंडेलवाल स्वीट्स में मिलेगी आपको करवा चौथ की नई नई वैरायटी । खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के निदेशक योगेश रावत ने बताया कि इस बार चीनी से बने करवे भी यहां पर उपलब्ध होंगे ।