करणी माता मंदिर में दीपमाला और छप्पन भोग।

0
567

बीकानेर ,13 अक्टूबर।
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज गंगाशहर/बीकानेर के तत्वाधान में स्वर्णकार समाज के करणी माता मंदिर नोखा रॉड स्थित में आयोजित नवरात्रा प्रोगाम आज बड़े धूमधाम से सम्प्पन हुए जिसमे प्रतिदिन अनेकों कार्यक्रम घट स्थापना से सुंदर कांड,माता की चौकी,माता का श्रृंगार,दीप माला,छप्पन भोग, हवन व 200 देवी स्वरूपी कन्या भोज करवाके पूर्णावती करके विधिवत आयोजन समापन किया गया।जिसमें समस्त स्वर्णकार समाज के बन्धुओ ने बढ़चढ़ कर के तन मन् धन से सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here