करमीसर में विकास के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
526

बीकानेर| जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अब्दुल रहमान लोदरा के नेतृत्व में वार्ड नंबर 23 करमीसर में विकास कार्य करवाने को लेकर  जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा । वार्ड प्रभारी और सचिव शहर कांग्रेस अब्दुल रहमान लोदरा ने बताया कि वार्ड नंबर 23 करमीसर में काफी वर्षों से क्षेत्र में सड़क में नाली निर्माण कार्य नहीं हुआ उसको करवाने को लेकर एक शिष्टमंडल  जिला कलेक्टर महोदय से मिला ।लोदरा ने बताया कि क्षेत्र में सड़क व नाली निर्माण अति आवश्यक है ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला साहब को इस संबंध में ज्ञापन 4 सितंबर को और 7 सितंबर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को पूर्व ज्ञापन दिया ।
इन जगहों पर सड़क निर्माण करवाने का प्रयत्न करें :-(1) बाबू खां शेख मंगतू खां शेख के घर से मस्जिद चोक व भेरू जी धाम गली तक ।
 (2) कल्ला जी के घर से चोरू खां खरेड की गली से तथा नत्थू खां पावड के घर तक वह मस्जिद चौक से कब्रिस्तान तक ।
(3) शिफा जनरल स्टोर से मुरलीधर कब्रिस्तान रोड तक हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमीसर तक सड़क निर्माण कार्य ।
 (4) इन सभी गलियों में सड़क व नाली निर्माण की मांग।
इस मौके पर मोहम्मद आरिफ़ भुट्टा, जिला सचिव शहर कांग्रेस अब्दुल रहमान लोदरा, पार्षद शहजाद भुट्टा,मोहम्मद शरीफ समेजा,कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश राठौड़, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सूचना प्रधोगिक विभाग) के प्रदेश सदस्य जयदीपसिंह जावा, इकबाल खान,पार्षद असलम खान ,पूर्व पार्षद हसन अली गौरी,समाजसेवी भंवर खां, गजानन्द शर्मा, मेघराज तँवर, सद्दाम हुसैन शेख,गोवर्धन लाल मीणा,बलराम नायक, पाबू राम नायक,  साहिल ,असलम, शौफिन, खान, अनुज सक्सेना ,मजीद खान, मनोज ,बबलू, फिरोज खान ,फारुख,  अक्षत शर्मा, कुणाल राजपुरोहित, लोकेंद्र सिंह शेखावत,सत्यजीत सिंह, लक्ष्य जीत सिंह, आदि उपस्थित थेAttachmentsकरमीसर में विकास के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here