बीकानेर, 13 अक्टूबर। अमन कला केंद्र द्वारा बुधवार को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम जुबली नागरी भंडार में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए पार्श्वगायक अभिनेता निर्माता निर्देशक किशोर कुमार की 34 वी पुण्यतिथि के अवसर किशोर नाइट का आयोजन किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद मिढ़ा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मीना आसोपा व रितेश अरोड़ा ने की विशिष्ट अतिथि नेमचंद गहलोत डॉ श्याम अग्रवाल मो सदीक चौहान डॉ मो अबरार पंवार डॉ प्रवीण चतुर्वेदी रामदेव अग्रवाल शांती लाल मोदी पूनम मोदी डॉ सुधीर शर्मा समुन्द्र सिंह राठौड़ डॉ योगेश साध विपिन जैन डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधीच अशोक सोनी जसमतिया थे संस्था के अनवर अजमेरी व एम दाऊद बीकानेरी ने बताया की कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी ख्वाजा हसन कादरी डॉ पी के सरीन एम रफ़ीक कादरी अनीस खरादी अनवर अजमेरी नरेंद्र खत्री सिराजुद्दीन खोखर गोपिका सोनी गोपा मण्डल दीपिका प्रजापत वैष्णवी श्री माली सुमन पंवार डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधिच डॉ योगेश साध समुद्र सिंह राठौड़ डॉ सुधीर शर्मा नदीम हुसैन ललित शर्मा अशोक सोनी जसमतिया सहित बीकानेर के जाने-माने कलाकारो ने किशोर कुमार के गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की संचालन एम रफीक कादरी ने किया।