कुरूप हुए चेहरों का पुनःनिर्माण के विशेषज्ञ डॉ बी लकपथी की सेवाएं सोमवार को डी .टी.एम अस्पताल में।

0
451

बीकानेर ,17 अक्टूबर ।गुटखे खाने से छोटे हुए मुँह व सड़क दुर्घटना में कुरूप हुए चेहरों का पुनःनिर्माण के विशेषज्ञ डॉ बी लकपथी की सेवाएं सोमवार को डी .टी.एम अस्पताल में ।

बेल्जियम व फ्रांस से प्रशिक्षित मेक्सिक्लो फेशियल सर्जन डॉ बी लकपथी की सेवाएं दिनांक 18.10.2021  को डॉ तनवीर मालावत अस्पताल,रानी बाजार में उपलब्ध रहेगी। बता दे की डॉ बी लकपथी  दिल्ली के पूर्व सहायक प्रोफेसर भी रह चुके है। डॉ लकपथी गुटखे खाने से छोटे हुए मुँह व सड़क दुर्घटना में टूटे फूटे ,कुरूप हुए चेहरे व जबड़े का उपचार व पुनःनिर्माण , खर्राटों का ऑपरेशन से पुख्ता इलाज , मुँह व जबड़े के कैंसर का  ऑपरेशन  से उपचार , टेड़े मेढे नाक को ओप्रेशन से  सुन्दर बनाने ब्लैक फंगस से नष्ट  हुए मेग्ज़िला को ओप्रेशन से ठीक करने  के एक अनुभवी चिकित्सक है और सोमवार को आमजन को अपनी सेवाओं का लाभ डी टी एम अस्पताल में देंगे।