बीकानेर, 22 अक्टूबर । क्रांतिकारी महापुरुष, प्रेरणा स्त्रोत आदर्श पुरुष स्मारक स्थापना समिति राजस्थान के चुनाव सम्पन्न हुए,,,, समिति के चुनावों में बगैर कोई मतदान प्रक्रिया के सर्वसम्मति से समिति के प्रेदेश अध्य्क्ष पद पर ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, प्रदेश सचिव पद पर भैरू सिंह राजपुरोहित(मनाना)सहायक प्रदेश सचिव सलीम भाटी तथा कोषाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र राजपुरोहित को चुना गया,, शेष कार्यकारिणी आगामी15 दिनों में गठित की जावेगी,,, समिति के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने राज्य सरकार के समक्ष एक प्रस्ताव आज ही प्रेषित किया कि बीकानेर स्थित गंगा नगर चौराहे(उरमूल सर्किल)को मूर्ति चौराहा(स्टेच्यू सर्किल)घोषित किया जावे और इस चौराहे पर शहीदे आजम क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, सहीदे आजम अशफाक उल्लाह खान, सहीदे आजम राम प्रसाद बिश्मिल, सहीदे आजम चंद्र शेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस,महा पुरुष श्री महाराणा प्रताप,, श्री पृथ्वी राज चौहान, तथा बीकानेर केयुवाओं के प्रेरणा स्त्रोत तथा आदर्श पुरुष पूर्व सांसद स्वर्गीय महेंद्र सिंह भाटी जी की प्रतिमाओं को लगाया जावे ,भदौरिया ने बताया कि इस चौराहे के तीन तरफ काफी जगह खुली पड़ी है जो कि शिक्षा विभाग तथा पशु विभाग की है जरूरत पड़ने पर इस विभाग से चौराहे के तीन तरफ की दीवारों को पीछे करके देश के महापुरुष, प्रेरणा स्त्रोत, आदर्श पुरुषों, क्रांतिकारियों की प्रतिमाएं आसानी से लगाई जा सकती है ,,भदौरिया ने बताया कि सरकार मूर्तियों को अपनी ओर से बनवाती है तो अच्छी बात है अगर नहीं तो समिति आम जनता के सहयोग से भी समिति प्रतिमाओं को लगाने को तैयार है सरकार को परमीशन प्रदान करनी होगी। अगर सरकार सकारात्मक सहयोग प्रदान नहीं करेगी तो समिति आंदोलन प्रदर्शन का रास्ता भी अपनाएगी,, साथ ही समिति बीकानेर के बाद राज्य के सभी जिलों में इन महापुरुषों, क्रांतिकारी,, आदर्श पुरुषों, प्रेरणा स्त्रोत ,आदि के स्मारक लगवाने के लिए एक राज्य स्तरीय अभियान भी चलाएगी भदौरिया ने आम जनता से प्रार्थना की है कि आप सभी स्वेक्षा से समिति से जुड़ सकते हैं ,,