महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), मुरलीधर व्यास नगर, में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जयन्ती उत्सव मनाया गया। इसके साथ ही गांधी विचार संस्कार परीक्षा 2019” का पुरस्कार वितरण समारोह भी शाला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन मूल्यों पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियाँ शाला के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों द्वारा महात्मा गांधी के आदर्शों को नाट्य के रूप में प्रदर्शित किया गया एवं संसद की कार्यवाही बाल संसद के रूप में दर्शायी गई। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्यामसुन्दर सोलंकी (संयुक्त निदेशक, मा.शि., बीकानेर मण्डल ), श्री सुरेन्द्र सिंह भाटी (जिशिअ मुख्यालय, मा.शि, बीकानेर), श्री अरूण शर्मा (जिशिअ, निदेशालय, मा.शि., राज., बीकानेर), श्री ओमप्रकाष गोदारा (सहायक निदेषक, कार्यालय मुख्य जिशिअ, मा.शि., बीकानेर), श्री मुकेष हर्ष (सहायक निदेशक, शिविरा विभाग, निदेशालय, मा.शि., बीकानेर), श्री दिलीप पड़िहार (सहायक निदेशक, सीएसआर, निदेशालय, मा.शि., राज., बीकानेर), श्री अनिल अग्रवाल (जिशिअ मुख्यालय, प्रा.शि, बीकानेर), श्री सुनील बोड़ा (अति.जिशिअ, मा.शि., बीकानेर), श्री भूप सिंह तिवारी (नोडल अधिकारी एवं अति.जिशिअ, मा.शि., बीकानेर), श्री भंवरलाल सारस्वत (अति.जिशिअ, बीकानेर), श्रीमती कान्ता छाबा (सीबीइओ, बीकानेर), श्रीमती सुधा आचार्य (पार्षद वार्ड नं. 2 एवं एसडीएमसी सदस्य), श्री राधाकृष्ण सुथार (एमएलए द्वारा मनोनीत एसडीएमसी सदस्य), श्री आनन्द आचार्य (एसडीएमसी सदस्य), श्री रमेष अग्रवाल (प्रतिनिधि, हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी), श्री पंकज पारीक (सचिव, रोटरी क्लब मरूधरा) उपस्थित हुए। महात्मा गांधी विद्यालय को गोद लेने वाले ग्रुप हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी के प्रतिनिधि श्री रमेश अग्रवाल ने शाला के विद्यार्थियों के बेहतर अध्ययन के लिए शाला के विकास हेतु कई घोषणाएँ भी की। शाला की प्रधानाचार्या श्रीमती आमिना फातिमा ने बताया कि इस अवसर पर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया एवं अतिथियों को शाला परिवार की ओर से स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। पूरे शाला परिवार के योगदान से कार्यक्रम सफल रहा।