विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी बाईसा ने मुरली मनोहर गौशाला के चार गोदाम का किया उद्घाटन ।
बीकानेर, 31 अक्टूबर ।मुरलीमनोहर गौशाला भीनासर में विधायक निधि कोष के 19.75 लाख रुपये की लागत से निर्मित गायों के लिए चारा गोदाम व टीन शेड का बीकानेर (पूर्व) की विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुरली मनोहर गौशाला के ट्रस्टी जगदीश प्रसाद सारडा, सत्यनारायण राठी,दुर्गाप्रसाद मिम्मानी, नरेंद्र कुमार डागा, मुल्तान जी बैद, गुलाब दफ्तरी,महावीर पित्ती,नारायण डागा, हरिकिशन डागा, लक्ष्मीनारायण प्रजापत ने विद्यायक सिद्धिकुमारी का स्वागत किया। और कहा कि बाईसा सिद्धिकुमारी द्वारा गायों की सेवा के लिए अब तक 50 लाख से अधिक के विकास कार्य इस गौ शाला में करवाये गए है इसके लिए गौशालापरिवार हमेशा आभारी रहेगा।
बीजेपी महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा गंगाशहर , भीनासर,किसमीदेसर, घड़सीसर में विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी बाईसा ने अनेक जनहित के विकास कार्य करवाएं है और आगे भी ये विकास कार्य करवाने के प्रयास करते रहते है। बीजेपी महिलामोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा सभी वार्डो में सड़कें , ट्यूबवैल बनवाने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीजेपी गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा,सरिता नाहटा, दीपक गहलोत, शिखर डागा, कमल गहलोत, विमल पारीक पार्षद बजरंग सोखल, पार्षद भंवर साहू, पूर्व पार्षद झमकू देवी, मघाराम नाई,प्रकास बारूपाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।