जमीअत उलमा की ओर से 3 दिवसीय रक्तदान शिविर के पहले दिन 62 लोगों ने रक्तदान किया ।

0
534


बीकानेर,19अक्टूबर। जमीअत उलमा बीकानेर के तत्वाधान में 3 दिवसीय रक्तदान शिविर के पहले दिन 62 लोगों ने रक्तदान किया ।
जमीअत उलेमा बीकानेर के महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम की प्रेरणा से हमने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।
जिसका मकसद डेंगू के बढ़ते मरीज़ो के ईलाज के लिए RDB की ज़रूरत को पूरा करना था,ताकि इसके वजह से लोगों की जान बचाई जा सके, जमीअत के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद इमरान क बताया कि आज हमारे कैंप का पहला दिन था कल भी सुबह 09 बजे से कैंप पीबीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में लगवाया जायेगा। जमीअत उलमा के पदाधिकारी हाफिज अजमल हुसैन का कहना था कि यह हमारा 10वां रक्तदान शिविर था,इस मौके पर ब्लड डॉक्टर L.N.मावाड़ साहब,अब्दुल मजीद खोखर साहब और डॉक्टर अरुण भारती जी आदि मौजूद रहे,साथ ही पीबीएम के ब्लड बैंक के स्टाफ का बड़ा सहयोग रहा, इस मौके पर सैयद शोएब, सैयद जावेद, क़ारी शाहिद,अब्दुल क़य्यूम खिलजी,दिलशाद अली, रियाज़ नागौरी,अब्दुल रज़्ज़ाक आदि का सहयोग रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here