बीकानेर। पी बी एम ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ बी एल खाजोटिया के अस्थिरोग विभागाध्यक्ष बनने के उपलक्ष में विभिन्न संस्थाओं द्वारा अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ बी एल चोपड़ा का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षकों, चिकित्सा अधिकारियों, रेजिडेंट्स चिकित्सको, नर्सिंग स्टाफ के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भावभीना स्वागत किया । कार्यक्रम में डॉ बी एल खाजोटिया ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर और अस्थिरोग विभाग में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से हमे ट्रॉमा सेंटर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है । डॉ बी एल चोपड़ा ने विभागाध्यक्ष के रूप में अपने दो वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियो को साझा किया । उन्होंने अस्थिरोग विभाग में हर प्रकार के सहयोग देने का भरोसा दिलाया ।समाजसेवी श्योदान सिंह ने कहा कि डॉ खाजोटिया मरीज़ों के प्रति संवेदनशील और समर्पित चिकित्सक है । शब्दरंग संस्थान के संयोजक अशफ़ाक़ क़ादरी ने पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में डॉ खाजोटिया ओर डॉ चोपड़ा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में खत्री मोदी समाज के दिनेश मोदी सहित गणमान्यजन ने डॉ खाजोटिया का स्वागत किया । कार्यक्रम में अस्थिरोग विभाग के डॉ आर पी लोहिया, डॉ सुरेंद्र चोपड़ा, डॉ अजय कपूर, ट्रॉमा सेंटर एनेस्थिया, अनिता पारीक, न्यूरोसर्जन डॉ कपिल पारीक, नर्सिंग अधीक्षक अनिता फ्लोरेंस सहित गणमान्यजन शामिल थे । कार्यक्रम का संचालन सीएमओ डॉ एल के कपिल ने किया ।