बीकानेर ,22 अक्टूबर।
नगर विकास न्यास ने ठेकेदारों ने अपने बकाया भुगतान नहीं देने के विरोध में धरना लगा दिया है। शुक्रवार सवेरे न्यास सचिव के कमरे में ठेकेदार राजू भाटी लाने अपने दो लाख रुपये के भुगतान नहीं करने के विरोध में अपने आप को बंद लिया ओर अधिकारियों को अपना बकाया भुगतान करने को कहा अधिकारियो को बोला अगर भुगतान नही किया तो फांसी लगा लुगा। इनका आरोप है कि हमारा 2013 से अब तक भुगतान नहीं हुआ है आज सवेरे कार्यालय में भुगतान के लिए गए तो मना कर दिया ठेकेदार ने आरोप लगाया है कि हम आर्थिक तौर से परेशानी में है और हमारे पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं है