बीकानेर, 18 अक्टूबर । राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में डिप्लोमा अभियांत्रिकी के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु पुस्तकों का विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजस्थान पॉलीटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ बीकानेर के उपाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष कपिल ज्याणी ने बताया कि एम ए पठान व. प्रवक्ता गणित व तकीनीकी शिक्षा अधिकारी सचिवालय ने अनुप्रयुक्त गणित तथा हितेश सैनी प्रवक्ता भौतिक शास्त्र राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर ने अनुप्रयुक्त भौतिकी पुस्तक का लेखन का कार्य किया, जिनका विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार एरी प्रोफेसर डूंगर राजकीय महाविद्यालय तथा अध्यक्षता प्राचार्य इंजी. नरेश कुमार शर्मा तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप के उपस्थित प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र नाथ, डॉ. नरेंद्र लाम्बा व डॉ. डॉ. राजेंद्र खींचड़, एम एस गौड़ , डॉ आलोक व्यास के कर कमलों से किया गया। पुस्तक का परिचय देते हुए लेखक एम ए पठान व हितेश सैनी ने बताया के पुस्तक समस्त राज्य के अभियांत्रिकी डिप्लोमा विद्यार्थियों के पाठ्यक्रमों के अनुसार तैयार की गई है। मुख्य अतिथि प्रोफेसर एरी ने कहा कि पुस्तकों का महत्व ऑनलाइन से ज्यादा होता है जिनका लाभ विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा उठाना चाहिय। कार्यक्रम का संचालन डॉ शंकर लाल प्रजापत ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।