शहर भाजपा पदाधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से की मुलाकात।
यूपीएचसी स्तर पर जांच की व्यवस्था लागू करने और मोबाइल मैसेज के माध्यम से रिपोर्ट भेजने की भी की मांग
बीकानेर,28 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य से मुलाकात कर डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों के प्रकोप के कारण बेपटरी और लड़खड़ाई हुई चिकित्सा व्यवस्था को तुरंत सही करने की मांग के साथ विरोध दर्ज करवाया ।
भाजपा नेताओं ने मांग रखी कि संबंधित व्यक्ति का तुरंत सैंपल लिया जाकर कोरोना रिपोर्ट की भांति उसे जल्द से जल्द मोबाइल पर एस.एम.एस. भेजने की व्यवस्था की जाए । उन्होंने कहा कि भर्ती करने योग्य मरीजों को भी चिकित्सा स्टाफ द्वारा भर्ती नहीं किया जा रहा और उसे भ्रमित कर वापस घर भेज दिया जाता है ।
भाजपा पदाधिकारियों ने डेंगू की जांच का विकेंद्रीकरण करते हुए तुरन्त यूपीएचसी स्तर पर जांच की व्यवस्था लागू करने की बात कही ताकि जांच का दायरा बढ़ सके और पीबीएम और जिला अस्पताल पर दबाव कम हो सके ।
भाजपा शहर जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने गहलोत सरकार को डेंगू से निपटने में पूरी तरह से नाकाम बताते हुए कहा कि राजस्थान के प्रत्येक जिले के सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर डेंगू मरीजों की कतारों और बदहाल स्थिति ने राज्य सरकार की चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है ।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि बड़ी संख्या में लगातार डेंगू के रोगी बढ़ रहे हैं परन्तु व्यवस्थित चिकित्सा व्यवस्थाओं का पूर्णतया अभाव है । अस्पताल में एक बेड पर दो या उससे भी ज्यादा मरीज भर्ती किए जा रहे हैं और मरीजों को बेड के अभाव में वार्ड की गैलरी तक में लिटाया जा रहा है ।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने प्राचार्य से वार्डों में वरिष्ठ चिकित्सकों की नियमित ड्यूटी लगाकर ड्यूटी चार्ट को आमजन के लिए सार्वजनिक करने की मांग की । उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में दवाओं की सुलभ आपूर्ति, वितरण और डीडीसी तक उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग रखी ।
जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा कि डेंगू की जांच रिपोर्ट काफी देरी से 2-3 दिनों में मिल रही है तब तक मरीज की हालत काफी खराब हो जाती है ।
गुरुवार को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से मुलाकात करने वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल में जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला मंत्री अरुण जैन, कौशल शर्मा, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, विजय कुमार शर्मा इत्यादि सम्मिलित रहे ।