बीकानेर, 30 अक्टूबर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग बीकानेर के द्वारा बीकानेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के बचाव के लिए फागिंग की गई। आज शहर के परकोटे में मोहता चौक, हर्षो का चौक, रतनी व्यासों का चोक, सदफत बाहर गुवाड़, नाथूसर गेट, वार्ड 21के बंगलानगर में किया गया। सहयोगी हसन अली नागोरी, स्वास्थ्य विभाग के अरुण परिहार, वीरेंद्र परिहार, विजय सुथार, अजय भाटी, देवदास ओर अशोक व्यास सहित अन्य शामिल रहे।