* डेंगू बुखार से बचने के लिए आमजन को पोस्टरों द्वारा किया गया जागरूक ।
शहर में फ़ैल रहे डेंगू बुखार से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जागरूकता सन्देश पोस्टरों के द्वारा अस्पतालों एवं मौहल्लो में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी ,श्रवण(रवि) कूकरा, राजेश कुन्दन सोनी,पहलवान महावीर कुमार सहदेव, प्रणाम सोनी द्वारा तैयार करवाये गये पोस्टरों में बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू मच्छर पनपते हैं जुलाई से नवम्बर माह में डेंगू मच्छरों का अधिक प्रकोप रहता है। यह मच्छरों का पनपने का समय होता है।साफ पानी में भी यह मच्छर पनप सकतें हैं जिनकी पहचान करना मुश्किल है। पोस्टर में मच्छर की पहचान,लक्षण एवं बुखार में आने पर विभिन्न सावधानियों व तुरंत डाक्टर से सम्पर्क एवं जांच करवाने की जानकारी दी गई है।
तेज बुखार, सिरदर्द, चक्कर आना,प्लेटरेटस कम होना, कमजोरी,बीपी लौ होना, जोड़ों में जकड़न, लेट्रिंग में ख़ून, आंखों में दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव आदि लक्षणों की जानकारी एवं डेंगू मच्छर का चित्र बनावट रंग ,काटने का समय,आदि बातें दर्शाई गई है। शुक्रवार को जिला सेटेलाइट चिकित्सालय के प्रभारी डा. प्रवीण चतुर्वेदी, डा.नीरजअरोड़ा,सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, श्रवण कूकरा ,राजेश कुन्दन ,पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने सभी अस्पतालों में पोस्टर को प्रदर्शित कर लोगों को डेंगू मच्छर से होने वाले बुखार से बचने के लिए के लिए जागरूक किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न.3 के डा. गौरव शर्मा ने डेंगू जैसे खतरनाक बुखार में लापरवाही नहीं करने एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा डेंगू बुखार के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे आमजन जागरूक होंगे। सावधानी बरतने पर डेंगू बुखार के मरीजों में कमी होगी।