Today rajasthan news
बीकानेर, 27 अक्टूबर । जैन मार्केट में दुकानदार को कनपटी पर बंदूक रखें मोबाइल लेकर हुआ फरार।
बीकानेर के व्यस्ततम मार्ग पर जैन मार्केट में जहां दिन भर हजारों की भीड़ खरीदारी करने में लगी रहती है आज सवेरे सवेरे जैन मार्केट की एक दुकान पर मोबाइल खरीदने आया एक युवक जिसने 10000 से 11000 रुपये तक का मोबाइल दिखाने के लिए बोला जिसे दुकानदार ने मोबाइल दिखा दिया पर मोबाइल जैसे ही पसंद आने पर पैक किया तो न्यू सुपर मोबाइल के दुकानदार किशन मोदी की कनपटी पर रिवाल्वर तानकर मोबाइल लेकर भाग गया। इस घटना के बाद दुकान पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।