बीकानेर, 29 अक्टूबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा “मन की बात” कार्यक्रम में देश की जनता से किए गए आह्वान के तहत आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य से दीपावली के शुभ अवसर पर “वोकल फॉर लोकल” अभियान को गति देने के लिए शहर भाजपा बीकानेर द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई जागरूकता गाडी को शुक्रवार को भाजपा जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत और अन्य पदाधिकारियों द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे से झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की मानननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर “वोकल फॉर लोकल” अभियान के तहत दीपावली के शुभ अवसर पर स्वदेशी वस्तुओं की अधिकाधिक खरीद को बढ़ावा देने के लिए शहर भाजपा द्वारा इस जागरूकता गाड़ी को विशेष रूप से तैयार करवाया गया है ।
भाजपा जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि यह जागरूकता गाडी विभिन्न गीतों, बैनर और स्लोगन के माध्यम से तीन दिनों तक शहर के विभिन्न स्थानों और प्रमुख चौराहों पर घूमकर प्रधानमंत्री जी के आह्वान के तहत आमजन के बीच स्वदेशी उत्पादों की अधिक से अधिक खरीद के लिए जागरूकता पैदा करने का कार्य करेगी ।
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी,जिला मंत्री अरुण जैन,जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, प्रोमिला गौतम, मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, नरसिंह सेवग,विनोद करोल, जेठमल नाहटा, चंद्रप्रकाश गहलोत, मुकेश ओझा, पार्षद संजय गुप्ता, पंकज अग्रवाल, शिखरचंद डागा, कमल गहलोत, प्रकाश मेघवाल, इत्यादि उपस्थित रहे ।