बीकानेर, 24 अक्टूबर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार देर रात पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर नोखा में सड़क दुर्घटना में घायल हुए तीनों युवाओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही को तीनों घायलों के आवश्यक इलाज के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने एक घायल से बातचीत की और घटना के बारे में जाना। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, डॉ. सुरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।