दो दिन इंटरनेट बंद।

0
551

बीकानेर , 22 अक्टूबर।
शनिवार और रविवार को होने वाली पटवार परीक्षा को देखते हुए संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने बीकानेर संभाग में दो दिन इंटरनेट बंद करने का फैसला किया है आयुक्त के अनुसार शनिवार को सवेरे 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगा तथा रविवार को भी सवेरे 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा ।

-: आदेश:-
संभाग के जिला मजिस्ट्रेद, बीकानेर, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ द्वारा मुझे यह अवगत कराया है
कि दिनांक 23.10.21 (शनिवार) व 24.10.21 (रविवार) को आयोजित की जाने वाली पटवार सीधी भर्ती
परीक्षा- 2021 में जिलो में काफी संख्या में परीक्षार्थियों द्वारा भाग लिया जायेगा एवं अन्तजिला आवागमन
भी होगा। जिसके दौरान फेक न्यूज. दुर्घटना की अफवाहे, पेपर लीक की अफवाहे आदि से कानून
व्यवस्था बिगडने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
अतः उपर्युक्त परिस्थितियों को देखते हुए मैं मैंवर लाल मेहरा, संभागीय आयुक्त, बीकानेर कानून
व्यवस्था कायम रखने हेतु गृह (ग्रुप-9) विभाग, जयपुर के आदेश संख्या एफ.35(1) गृह-9/2006 जयपुर
दिनांक 02.09.2017 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोक सुरक्षा (Public Safety) एवं लोक
आपात (Public Emergency) के दृष्टिगत बीकानेर संभाग के अन्तर्गत आने वाले जिलों यथा-बीकानेर,
श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ के संपूर्ण क्षेत्र में 2G/3G/4G/Data, Internet Service, Bulk SMS/MMS,
Whatsapp, Facebook, Twitter and other Social Media by Internet Service Providers (Except voice call of
all landline, mobile phone, all lease line and broadband hospital, bank and industries
छोडकर) को दिनांक 23.10.2021 को प्रातः 06:00 एएम से सांय 06:00 पीएम तथा दिनांक 24.10.2021 को
प्रातः 08:00 एएम से सांय 08:00 पीएम तक अस्थाई रूप से निलंबित करने के आदेश देता हूं।
मैं सभी नागरिको को इस आदेश की पालना करने एवं अवेहलना नहीं करने के आदेश देता हूं।
यदि कोई व्यक्ति उपर्युक्त प्रतिबन्धात्मक आदेश का उल्लघंन करेगा तो वह सक्षम विधिक प्रावधानो के
तहत अभियोजित किया जा सकेगा।
यह आदेश आज दिनांक 22.10.2021 को मेरे हस्ताक्षर से जारी किया गया।