बीकानेर, 8 अक्टूबर नागणेचीजी मंदिर में श्रद्धालुओं की नियमित श्रद्धालुओं की कतार लग रही है। दर्शनार्थियों के लिए लिफ्ट की सुविधा शुरू की गई है।
मंदिर के पुजारी राजेश व आदित्य सेवग ने बताया कि करोना के बचाव का ऐतिहात रूप् में पालन करने से श्रद्धालुओं को भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। मंदिर में दो गज दूरी के नियम की पालना करते हुए अट्ठारह भुजावाली देवी के दर्शन करवाएं जा रहे है। मंदिर सुबह सवा पांच बजे से दोपहर दो बजे तक व शाम को साढ़े चार बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक खुला रहेगा। आरती का समय सुबह सात व दस बजे, शाम पौने सात बजे व सवा ग्यारह बजे रहेगा। भोग सुबह पौने दस बजे व शाम साढ़े सात बजे लगेगा। नवरात्रा के दौरान देवी का अलग-अलग श्रृृंगार किया जाएगा ।
महाकाली का प्राकट्य महोत्सव सोमवार को
बीकानेर, 8 अक्टूबर। विश्वकर्मा गेट के अंदर के महाकाली मंदिर में नवरात्रा पर दुर्गा सप्तशती पाठ, अभिषेक, पूजा व श्रृृंगार सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान चल रहे है। मंदिर में विशेष सजावट की गई है।
मंदिर के पुजारी कमल कुमार व नंद किशोर व्यास ने बताया कि महाकाली का प्राकट्य महोत्सव सोमवार को मनाया जाएगा। देवी का अभिषेक किया जाएगा तथा केक काटा जाएगा। काले काले कसौटी पत्थर की देवी की भुजावाली देवी के हाथों में त्रिशूल, नरमुंड, भाला है वहीं एक हाथ आशीर्वाद मुद्रा में बताया गया। मंदिर सुबह छह बजे से दोपहर बारह बजे तक व शाम छह बजे से ग्यारह बजे तक दर्शनार्थियों के लिए खुला रहेगा। आरती सुबह व शाम साढ़े सात बजे होगी।
—-