नवरात्रा में नहीं खुलेगा करणी माता का मंदिर,ऑन लाइन दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
बीकानेर, 3 अक्टूबर। पांच शताब्दी से विश्व विख्यात देशनोक का करणीमाता का मंदिर नवरात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेगा। मंदिर में पूजा अर्चना, जोत के कार्यक्रम नियमित चलेंगे। श्रद्धालु ऑनलाईन मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। पिछले 550 से अधिक सालों में पिछले दो साल से ही करोना महामारी के कारण मंदिर के दर्शन नहीं कर पा रहे है।श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक के अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार की एडवाइजरी व जिला कलक्टर बीकानेर के दिशा निर्देशानुसार प्रन्यास ने यह निर्णय लिया है। करणी माता मंदिर 7 से 14 अक्टूबर 2021 तक दर्शनार्थियों के लिए पूर्णतया बंद रहेगा। दर्शनार्थी करणीकृृपा स्टूडियों यू ट्यूब चैनल के माध्यम से आन लाइन दर्शन कर सकेंगे।
—-