बीकानेर, 6 अक्टूबर। देशनोक के करणीमाता, बीकानेर के नागणेचीजी, मोरखाना की सुसवाणी सहित विभिन्न नाम व रूपों के देवी मंदिरों मेें गुरुवार को नवरात्रा स्थापना होंगे। नवरात्रा के दौरान देवी के स्वरूपों का पूजन व वंदन किया जाएगा। देवी कवच, दुर्गा सप्तशती पाठ सहित अनेक स्त्रोत व भक्ति गीतों के माध्यम से देवी की पूजा अर्चना की जाएगी। अनेक श्रद्धालु व्रत रखेंगे। नवरात्रा के दौरान करणी माता के मंदिर के पट बंद रहने के कारण बुधवार को पैदल यात्री नगण्य संख्या में देशनोक रवाना हुए। मंदिर के ऑन लाइन दर्शन किए जा सकेंगे।
देशनोक कस्बे में नवरात्रि स्थापना गुरुवार को होगी।
श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ ने बताया कि करणी माता मंदिर में नवरात्र स्थापना गुरुवार को दोपहर 12 से 1 बजे के मध्य होगी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते करणी मंदिर का मुख्य द्वार दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा ।मंदिर में सुबह शाम नियमित रूप से पूजा अर्चना तथा धार्मिक कार्यक्रम नियमित रूप से होंगे लेकिन दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बंद रहेगा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर के बाहर एलईडी की सुविधा रहेगी जिसमें दर्शनार्थी लाइव दर्शन कर सकेंगे।