बीकानेर, 21 अक्टूबर। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, समाज सेवी इकबाल समेजा, व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया और सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष समाज सेवी कमल कल्ला, ने गुरुवार को ’’टूडे राजस्थान न्यूज’’ न्यूज़ पोर्टल के दाऊजी रोड स्थित कार्यालय का अवलोकन किया। आगन्तुकों ने नगर की जन समस्याओं को निराकरण करने के लिए पोर्टल के माध्यम से आवाज उठाने, बीकानेर के साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाई चारे की परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने की सलाह दी।
अतिथियों का न्यूज़ पोर्टल प्रमुख फोटो जर्नलिस्ट अजीज भुट्टा, अजीम भुट्टा, मोहम्मद इकबाल, जफर इकबाल, जाकिर हुसैन, तोसिफ, मोहम्मद तहसीन और वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार सोनी ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। इस दौरान कार्यालय में केक काटकर युआईटी चेयरमैन महावीर रांका का जन्मदिन मनाया गया सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष समाज सेवी कमल कल्ला ने जिला अस्पताल के पास में नाले के ऊपर की दीवार को बनवाने के लिए नगर के अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान शीध्र करने का आग्रह किया। कल्ला ने स्वर्गीय मीन महाराज कल्ला का स्मरण करते हुए कहा कि उनका मुस्लिम समाज में भाईचारा रहा है। चूनगर समाज के अनेक लोग उनसे अपनी निजी समस्या के समाधान के लिए चर्चा करते थे। स्वर्गीय मीन महाराज भी उनके सुख-दुख में भागीदारी निभाते थे।
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका और पोर्टल के अजीम भुट्टा का जन्म दिन ’’टूडे राजस्थान न्यूज’’ कार्यालय में केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर महावीर रांका ने न्यूज पोर्टल की तारीफ करते हुए कहा कि विख्यात फोटो जर्नलिस्ट अजीज भुट्टा के नेतृृत्व में उनके पत्रकारिता व फोटोग्राफी के अनुभव से बीकानेर की जनसमस्याएं उजागर होगी वहीं नगर के विकास के कार्यों की भी आम लोगों को जानकारी मिलेगा। उन्होंने कहा कि न्यूज़ पोर्टल विभिन्न जाति समुदायों की खबरों को बिना किसी भेदभाव के रख रहा है, यह अपने आप में अनूठी पहल है।