5 अक्टूबर 2021/आचार्य उमाशंकर पाण्डेय की स्मृति में 15 दिवसीय निशुल्क कुश्ती प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत आज पटेल बाल विहार व्यामशाला पटेल नगर में हुई। व्यामशाला संचालक जगन पूनिया ने बताया कि शिवर प्रारंभ पर कुश्ती संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला, जगन पूनियां, महावीर कुमार सहदेव,कलाकार भूरमल सोनी,जसवेंदर सिंह, प्रदीप कुमार स्वामी उर्फ प्रदीप कमांडो,मानसिंह सिहाग,लक्ष्मण सारस्वत,सहीराम,मांगेराम पूनीयां,अरुण कुमार पांण्डेय, रामप्रताप,पालाराम एवं शिविर में उपस्थित छोटे बड़े सभी पहलवानों ने भारतीय पद्धति की कुश्ती के कोच एवं जिला कुश्ती संघम के उपाध्यक्ष पहलवान महेंद्र सिंह चौहान के पिता एवं पहलवानों के प्रेरणा स्रोत रहे ठा.सुरजन सिंह जी चौहान को 2 मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की। 15 दिवसीय निशुल्क कुश्ती शिविर मैं शाम 5 बजे से 8 बजे तक 20 अक्टूबर तक कुश्ती के राष्ट्रीय कोच के द्वारा प्रशिक्षण पा सकेंगे। ज्ञात रहे 97 वर्ष की आयु में ठा. सुरजन सिंह चौहान चलते फिरते रविवार को दुनिया को अलविदा कर गए थे। व्यामशाला संचालक जगन पूनियां ने ठा.सुरजन सिंह चौहान की जीवनी पर प्रकाश डाला।
15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में श्रेष्ठ रहने वाले खिलाड़ी आगामी दिनों में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।