अजीम भुट्टा की रिपोर्ट
बीकानेर, 16 अक्टूबर ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सत्ता में रहकर जनता की मदद कर रहे है तो वही गहलोत का परिवार भी अपने अपने तरीक़े से जनता की मदद करता दिखाई दे रहा है। जहाँ गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की पत्नी हिमांशी गहलोत अपने इंवेंटिंग हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी के ज़रिए लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित बच्चों की मदद में हाथ बढ़ती नज़र आ रही है। आज शनिवार को हिमांशी गहलोत बीकानेर के पीबीएम होस्पिटल के कैंसर होस्पिटल पहुँची ओर दो बच्चों को विग डोनेट की वही अब तक हिमांशी अपनी सोसाइटी के ज़रिए 13 ऐसे गरीब ओर जरूरतमंद बच्चों की मदद कर चुकी है जो कैंसर से पीड़ित है। वही इस दौरान होस्पिटल के प्रिन्सिपल डा.मुकेश आर्य ओर अधीक्षक डा.गुंजन सोनी मोजूद रहे इस दौरान हिमांशी ने कहा की लोगों की मदद का ये उनका एक छोटा सा प्रयास है वही सीएम गहलोत ओर अपने ससुर की तारीफ़ करते हुए कहा की वो बड़े स्तर पर लोगों की मदद करते है ।