बीकानेर, 21 अक्टूबर। विश्वाकर्मा गेट के बाहर मुक्ता प्रसाद वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले 17 साल के किषोर भरत पुत्र फतेहचंद वाल्मीकि की बुधवार अल्ल सुबह पी.बी.एम.अस्पताल के डी.वार्ड स्थित गहन चिकित्सा इकाई में डेंगू से मृत्यु हो गई। दिवंगत की बुधवार को ही अंत्येष्टि कर दी गई।
दिवंगत किषोर के नाना सांवर मल जावा ने बताया कि भरत जवाहर नगर स्थित रमेश स्कूल 7 वीं का विद्यार्थीं था। उसको 15 अक्टूबर को बुखार आया, जिसकी जांच करवानें पर डेंगू होना पाया। तुरंत डेंगू का इलाज शुरू किया गया । तबीयत बिगड़ने, प्लेट रेंट कम होने पर 17 अक्टूबर को भर्ती करवाया गया, जहां 19 अक्टूबर की देर रात मृत्यु हो गई। दिवंगत किशोर के पिता फतेहचंद नगर निगम के कर्मचारी है तथा मां सुमन हर्षों के चैक में निजी स्तर पर कार्य करती है। किशोर भरत की मृत्यु के निधन की सूचना पर गुरुवार को हर्षों का चैक, मूंधड़ों का चोक सहित शहर के अनेक इलाकों के पुष्करणा समाज के लोगों ने भरत के ननिहाल पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। भरत ननिहाल में ही रहता था, इसलिए उसकी बैठक ननिहाल में ही रखी है।