भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बीकानेर उपखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
बीकानेर, 28 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत गहलोत सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ गुरुवार को बीकानेर उपखंड क्षेत्र के मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन में बिजली की बढ़ी दरों,अवैध वीसीआर भरने,परीक्षाओं के पेपर लीक होने, किसानों से वादाखिलाफी, दलित एवं महिला अत्याचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर विरोध दर्ज करवाया गया ।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने मौजूदा कांग्रेस शासित राज्य सरकार पर अपने चुनाव घोषणा पत्र- 2018 में किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी, 24 घण्टे घरेलू बिजली, किसानों को 8 घण्टे बिजली की आपूर्ति का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया ।

देहात भाजपा जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध ने राज्य सरकार द्वारा किसानों को 6 घण्टे भी बिजली आपूर्ति नहीं करने, कर्ज माफ नहीं करने , खाद-बीज उपलब्ध नहीं करवाने की बात रखते हुए कहा कि सरकार ने उल्टा किसानों पर लाठीचार्ज करवाने का कार्य किया है ।
भाजपा नेताओं ने कहा कि जनहितों के लिए पूरे राज्य में भारतीय जनता पार्टी आंदोलनरत है और ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग करती है कि जनता की वाजिब मांगों को अतिशीघ्र पूरा कर अपना चुनावी वायदा पूरा करे।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, देहात जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध, पलाना मण्डल अध्यक्ष सहीराम चौधरी, नापासर मण्डल महामंत्री राजाराम ओझा, किसान मोर्चा के गोपाल चौधरी, एडवोकेट रामसिंह विश्नोई सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।