भानु प्रकाश बोहरा ने अनजान मरीज के लिए अपना लाइव प्लेटलेट्स दान दिया।

0
568

प्लेटलेट्स एसडीपीदान से जीवनदान देकर, आप किसी अनजान जीवन के नायक कहलाते है।

बीकानेर ,18 अक्टूबर ।शुक्रवार देर शाम को बीकानेर के ही एक डेंगू पीड़ित के लिए प्लेटलेट्स की अति आवश्यकता होने पर समिति के पदाधिकारी रक्तमित्र विक्रम इछपुल्याणी जी ने रक्तवीरों से इस पुण्य कर्म के लिए आह्वान किया, तब समिति के शहर मंत्री रक्तमित्र भानुप्रकाश बोहरा ने स्वीकृति दी इसके बाद सभी टेस्ट में पूर्णतया पास होने पर आपने समिति से अपनी दूसरी प्लेटलेट्स के दान से एक जीवन बचाया। अतः आज आपके जीवन का कुल 21वां रक्तदान हुआ और इस दौरान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास जी पारीक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार जी चाण्डक, गिरधर जी जोशी, संगीतकार भाई सूर्या पुरोहित उपस्थित रहें।

बीकाणा ब्लड सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं रक्तदाताओं ने रक्तमित्र भानुप्रकाश जीके इस नेक कार्य पर आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here