मदद मिलने पर माताओं के चहरे खिल उठे ।

0
507

103 धूमावती माताएं हुई वित्तीय सहायता से लाभान्वित।

बीकानेर ,18 अक्टूबर।
श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट के संस्थापक पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा माताओं को धरणीधर महादेव मन्दिर व माताओं के घर पर जाकर त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई | ट्रस्ट द्वारा 103 माताओं को त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई | सचिव भंवरलाल चांडक ने बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा से ट्रस्ट में पंजीकृत 103 धूमावती माताओं को मंदिर परिसर व घर पर जाकर 1500 रूपये की त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई | ट्रस्ट द्वारा किये गए इस सेवा प्रकल्प में नरेश मित्तल, कन्हैयालाल आचार्य, दाऊलाल खुडिया, गजेंद्र मोदी, सेवाराम सोनी, बाबूलाल गहलोत व राधेश्याम पंचारिया ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here