बीकानेर, 10 अक्टूबर। आचार्यश्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय में रविवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ.आशीष जोशी, अस्पताल प्रबंध कमेटी के नरेन्द्र बालेचा और व्यवसाई व समाज सेवी गुलाब चंद गहलोत चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मातृृ शक्ति का वंदन अभिनंदन कर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।
रोठरी क्लब, गंगाशहर पुराने बस स्टेण्ड के पास बीकानेर द्वारा संचालित चिकित्सालय की ओर से स्वर्गीय गुलाब गहलोत की स्मृृति में 2 अक्टूबर को मोहता भवन में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें 230 रोगियों की जांच कर 15 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। चयनित रोगियों के साथ जोधपुर व लाडनू व स्थानीय 8 लोगों सहित कुल 23 मोतियाबिंद का ऑपरेशन फैको पद्धति से किए गए। सभी रोगियों को ऑपरेशन के दौरान दवाइयां, चश्मा की व्यवस्था अस्पताल की गई। ऑपरेशन करवाने वालों में लाडनूं की संतोष रोड़ा ने बताया कि अन्य अस्पतालों की तुलना में नाम मात्र खर्च पर उनका सफल ऑपरेशन हुआ है।
अस्पताल के संस्थापक चंपालाल डागा, अस्पताल में निःशुल्क सेवाएं देने वाले रोटरी के पूर्व प्रांतपाल अरुण गुप्ता व राजेन्द्र बालेचा ने बताया कि आचार्य नानेश चिकित्सालय द्वारा अब तक 72हजार 360 ब्राह्यय रोगियों की जांच कर 4 हजार 950 मोतियां बिंद के आॅपरेशन किए जा चुके है तथा 110 से अधिक निःशुल्क शिविरों को लगाकर रोगियों का लाभान्वित किया जा चुका है।
डाॅ.जोशी ने अब तक 7 हजार से अधिक रोगियों के किए ऑपरेशन
अस्पताल के संस्थापक व अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा श्रमणोपासक के पूर्व संपादक, समाज सेवी चंपालाल डागा ने बताया कि मिलनसार व्यक्तित्व के धनी, मृृदुभाषी डाॅ. आशीष जोशी पुष्करणा ब्राह्मण परिवार का होने के कारण ईश्वरीय आराधना के बाद रोगियों की प्रभु आराधना के रूप् में चिकित्सा सेवा करते है। डाॅ.जोशी ने नेत्र रोग में विशेषता जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल काॅलेज से 2007-2010 के दौरान प्राप्त की। उन्होंने फेकों विधि से लैंस प्रत्यारोपण व गुलुकोमा मेें गुजरात के राजकोट मेडिकल काॅलेज से फैलोशिप 2011-12 प्राप्त की। रोटरी चिकित्सालय के प्रारंभ 2015 से सेवाएं देने वाले डाॅ.जोशी पिछले 8 साल में 15 हजार से अधिक सफल ऑपरेशन व फेंकों विधि से 7 हजार से अधिक सफल ऑपरेशन कर चुके है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 20 रुपए पची बनवाकर कोई भी रोगी अपनी आंख की जांच करवाकर ईलाज ले सकता है। बीकानेर में सबसे सस्ती चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण का रिकार्ड भी डाॅ.जोशी के नेतृृत्व में रोटेरियन के सहयोग से अस्पताल बना रहा है।
फोटो कैप्शन- आचार्यश्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय में रविवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ.आशीष जोशी ऑपरेशन करते हुए आचार्यश्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय में रविवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ.आशीष जोशी।