बीकानेर । राजस्थान भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनिया मंगलवार ,19 अक्टूबर को संक्षिप्त प्रवास कार्यक्रम के तहत बीकानेर पहुंचेंगे ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भाजपा द्वारा प्राप्त प्रवास कार्यक्रम के अनुसार श्री पूनिया मंगलवार सांय 5:30 बजे बीकानेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे और 6:00 बजे सर्किट हाउस में ही पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे ।
शहर भाजपा पदाधिकारियों और मंडल-मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा सर्किट हाउस में ही श्री पूनिया का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा । उसके पश्चात सांय 7:30 बजे डॉ. पूनिया लक्ष्मीनाथ मंदिर दर्शन हेतु जाएंगे जंहा बीकानेर पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया है ।
रात्रि भोजन बीकानेर शहर में ही करने के पश्चात 8:30 बजे उनका देशनोक करणी माता मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम है और उसके पश्चात डॉ. पूनिया नोखा में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और रात्रि विश्राम हेतु पुनः बीकानेर शहर पहुंचेंगे ।
बुधवार, 20 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे अल्पाहार और स्वागत के पश्चात डॉ. पूनिया प्रातः 9.00 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर सरदारशहर, तारानगर और राजगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे ।
जिलाध्यक्ष सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के संक्षिप्त प्रवास कार्यक्रम के दौरान शहर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जोश और उत्साह के साथ डॉ. पूनिया का भावभीना स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा ।
डॉ. पूनिया के प्रवास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शहर भाजपा पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की तैयारी बैठक सोमवार सांयकाल शुभम गार्डन, पंचशती सर्किल में रखी गई जिसमें पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियों का वितरण किया गया ।
बैठक में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, नरेश नायक, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, भानु व्यास, जिला मंत्री अरुण जैन, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, नरसिंह सेवग, विनोद करोल, जेठमल नाहटा, चंद्रप्रकाश गहलोत, मुकेश ओझा, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, विजय कुमार शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे ।