वार्डों में डेंगू के रोगियों की बढ़ोतरी चिंताजनक,कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराने की मांग।

0
488

बीकानेर, 25 अक्टूबर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप के कारण चिंता जाहिर की बीकानेर शहर के सभी वार्डों में डेंगू के रोगियों की बढ़ोतरी दिनों दिन बढ़ती जा रही है जो चिंताजनक विषय है शहर के वार्ड नंबर 53 और वार्ड नंबर 23 में डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिला प्रशासन के और सीएमएचओ इन वार्डों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करके इस डेंगू के प्रकोप को कम करने का आग्रह किया तथा जिला प्रशासन वार्ड नंबर 23 करमीसर और वार्ड नंबर 53 अमर सिंह पुरा भुट्टा का वास फतेहपुरा आदि क्षेत्रों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराने की मांग जिला प्रशासन से की अब्दुल रहमान लोदरा ने वार्ड नंबर 23 में गलियों में जगह-जगह कीचड़ और अभी 24 अक्टूबर की रात को बारिश के कारण पानी पानी फैलने के कारण कीचड़ के कारण मच्छर पनप रहे हैं और इसके कारण डेंगू बढ़ रहा है मेरा जिला प्रशासन से निवेदन है कि समय रहते क्षेत्रों को देख कर आमजन राहत प्रदान करें

इस मौके पर मोहम्मद इकबाल शहर कांग्रेस सचिव अब्दुल रहमान लोदरा, अविनाश राठौड़, मंजू गोस्वामी,पार्षद शहजाद भुट्टो, लक्ष्मी तँवर, सद्दाम शैख , मोहम्मद आरिफ भुट्टा, मुनीर अहमद कुरेशी, इस्माइल खिलजी आदि ने जिला प्रशासन से मांग की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here