बीकानेर, 12 अक्टूबर । विश्व आर्थराइटिस डे पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं पी बी एम अस्पताल बीकानेर के तत्वाधान में मेडिकल ओपीडी में जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अभियान के अंतर्गत लोगों को आर्थराइटिस यानि की गठिया रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। गठिया रोग एवं इसके उपचार के बारे में लोगों को मौखिक रूप से तथा पुस्तिका बांट कर गठिया रोग से मानव शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव और किस तरह लोगों के लिए यह जानलेवा होता है के बारे में बताया गया ।
जागरूकता अभियान में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश आर्य जी, अतिराक्त प्राचार्य डॉ लियाकत अली गोरी ,पी बी एम अस्पताल मेडिकल सुप्रीडेंट डॉ परमिंदर सिरोही एवं अन्य मेडिसिन के डॉक्टर और रेजिडेंट उपस्थित थे ।
डॉ लियाकत अली गौरी ने लोगों को गांठिया रोग क्या है तथा यह किस उम्र और किन किन लोगों को जल्दी तथा देर से अपना शिकार बनाता है और कैसे यह रोग खराब दिनचर्या और खराब खान पान की वजह से लोगों पर अपना प्रभाव डाल रहा है,के बारे में बताया । डा. लियाकत अली गौरी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि गठिया रोग से डरना नहीं चाहिए। इस रोग का उपचार संभव है और पी बी एम अस्पताल गठिया रोग से निजात दिलाने में बेहतर नतीजे दे रहा है। उपचार के साथ साथ लोग खान पान और अपनी दिनचर्या का भी ध्यान रखे तो हम गठिया रोग से अपना और लोगों को इस जागरूकता अभियान से प्राप्त जानकारी करते हुए अन्य लोगों तक पहुंचा कर दूसरों को भी इस रोग से बचने के बारे में जागरूक कर सकते हैं ।