सावधान इण्डिया 077 की सभी कार्यकरिणी भंग की।

0
498

बीकानेर, 24 अक्टूबर को सावधान इण्डिया077 के संस्थापक तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के द्वारा अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए टीम सावधान इण्डिया 077 की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित सभी राज्यों, और जिलों की समस्त कार्यकारिणी भंग कर दी गई,, भदौरिया ने घोषणा की की सभी कार्यकारिणी का गठन वर्ष 2022 जनवरी माह में किया जायेगा,, दिनाँक 01नवम्बर 2021 से संगठन का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत नये सदशयों के अलावा पुराने सदशयों का नवीनीकरण भी किया जावेगा ,,सदस्य्ता हेतु सावधान इंडिया के फेसबुक अथवा वाटसअप पर भी सदस्य्ता फार्म प्राप्त किया जा सकता है सदस्य्ता निशुल्क प्रदान की जावेगी,,, टीम से जुड़ने वालों को सदस्य्ता फार्म के साथ एक संकल्प पत्र भी भरना होगा। घोषणा के अनुसार टीम सावधान इण्डिया 077 आगामी वर्ष 2022 को(पूरे साल )वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ वर्ष, नारी ,बालिका,रक्षा व सम्मान संकल्प वर्ष, बाल कल्याण, बाल संरक्षण , बन्धुआ मजदूर आजाद करो , हिन्दुस्तान रक्षार्थ सर्वस्व समर्पण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा इस हेतु सभी को संकल्प पत्र (सपथ, पत्र)भर कर देना होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here