देश-विदेश के विभिन्न तरह के सिक्के और करेंसी नोट के संग्रह और अध्ययन के लिये मशहूर बीकानेर के उपनगर गंगा शहर में रहने वाले सुधीर लुणावत का नाम इस वर्ष की लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है !
हाल ही में लिम्का बुक ने वर्ष 2020-2022 का स्पेशल संयुक्त संस्करण लॉन्च किया है जिसमे देश भर से विशिष्ट कार्य करने वाले लोगो को स्थान दिया गया है !
यह लिम्का बुक का 30 वां संस्करण भी है ! इसी खास अंक में करेंसी नोट के अद्भुत संग्रह के लिए बीकानेर के सुधीर लुणावत का नाम भी दर्ज हुआ है ! सुधीर लुणावत पिछले 25 वर्षों से संसार की विभिन्न तरहों की मुद्रा का संग्रह कर रहे है ! आज विश्व का शायद ही कोई देश होगा जिसके सिक्के या नोट सुधीर के संग्रह में ना हो ! देश के लिए कई सिक्को को जारी करवाने में भी सुधीर का योगदान रहा है ! सुधीर सिक्को और करेंसी नोट के साथ विश्व प्रसिद्ध हस्तियों के ऑटोग्राफ भी संग्रह करते है और जीव दया ,पशु कल्याण के कार्यो में भी अग्रणी पंक्ति में रहते है ! सुधीर का नाम लिम्का बुक में दर्ज होने पर बीकानेर की सभी राजनैतिक और सामाजिक हस्तियों ने सुधीर को बधाई दी है !