बीकानेर, 24 अक्टूबर । सोमवार से अनिश्चितकाल तक सभी पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप मालिकों की इस हड़ताल से एम्बूलेंस जैसी आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है। 2 दिन इंटरनेट बंद होने के कारण लोगों को पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल की सूचना नहीं मिल सकी। रविवार शाम को जैसे ही इंटरनेट चालू हुआ तो लोगों को पेट्रोल संचालकों की हड़ताल का मालूम पड़ा और लोग अपनी गाड़ियां लेकर पेट्रोल पंपों की तरफ जाने लगे। हर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने वालों की कतारें लग गई। रविवार को जस्सूसर गेट के बाहर सेटेलाइट अस्पताल के पास बने पेट्रोल पंप पर भी रात को लंबी-लंबी लाइने देखने को मिली।