बीकानेर, 23 अक्टूबर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में मौसमी और मच्छर जनित बीमारियों की वृद्धि देखी जा रही है और निरंतर रोगी भी चिन्हित हो रहे हैं।
विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी डेंगू और मौसमी बीमारियों वनरेबल केटेगरी में आते हैं, इसके मद्देनजर डेंगू और मच्छर जनित रोगों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने और लारवा रोधी गतिविधियां गतिविधियों के साथ-साथ फोगिंग करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए दोनों विभाग आपस में समन्वय बनाकर टीमें गठित करेंगे और 24 से 27 अक्टूबर तक यह कार्रवाई संपादित करेंगे।