बीकानेर,22 अक्टूबर । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत में कोरोना वैक्सिनेशन का 100 करोड़ का लक्ष्य पूर्ण होने पर बजरंग धोरा विकास समिति द्वारा बीकानेर की मुक्ता प्रसाद डिस्पेंसरी के अग्रिम पंक्ति के कोरोना वॉरियर्स(मेडिकल टीम) का सम्मान किया गया।
विकास समिति के आशीष दाधीच ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने इस विशाल लक्ष्य को पूर्ण करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है और कोरोना काल में भी पूर्ण निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाया है । पार्षद माणक लाल कुमावत ने बताया कि डिस्पेंसरी की टीम कोरोना काल में और टीकाकरण के समय क्षेत्र वासियों के लिए सदैव तत्पर रही है। विकास समिति के आशीष दाधीच द्वारा डॉक्टर सत्य प्रकाश खत्री, सावित्री चौहान, संतोष ढिंढारिया, बबीता शर्मा, राजेश गौड़, रब नवाज, कौशल खत्री, कैलाश मारू, मघा गहलोत, गोविंद किराडू और राजकुमार खडगावत का सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में विकास समिति के आशीष दाधीच के साथ भाजपा के पार्षद माणक लाल कुमावत, गोलू जोशी,प्रकाश,नारायण दास भी उपस्थिति रहे ।