बीकानेर 19 अक्टूबर । नेचर योग-बॉडी फ्लेक्सीबिलीटी ग्रुप एवं अंतराष्ट्रीय योग शोध अकादमी के संयुक तत्वावधान में
व्यास पार्क (जस्सोतलाई ) में आयोजित 20 दिवसीय योग शिविर योग साधक सम्मान के साथ संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि पीबीएम ट्रॉमा सेंटर प्रभारी एवं अस्थिरोग विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एल. खाजोटिया ने कहा कि योग से तन-मन स्वस्थ रहते हैं । उन्होंने पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में दो वर्ष पूर्व आयोजित योग शिविर के अनुभव साझा किए । संयोजक लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी ने शिविर के संस्कारो को आत्मसात करने एवं अनुभवों का लाभ जन जन तक पहुंचने का आव्हान किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ट्रॉमा सेंटर सीएमओ डॉ. एल. के.कपिल, अभियांत्रिकी व्याख्याता डॉ.इंदु भूरिया थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सोमप्रकाश गहलोत, प्रदीप उपाध्याय ने की । कार्यक्रम में वरिष्ठ योग प्रशिक्षक अजय स्वामी को सम्मानित किया । कार्यक्रम में योग साधकों द्वारा भारतीय योग एवं विभिन्न शारीरिक मुद्राओ, आसानो का प्रभावशाली प्रदर्शन किया ! कार्यक्रम में योग साधको को सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम मे योग साधक भुवनेश पुरोहित, शंकर सांखला की सेवाएं सराहनीय रही । शिविर प्रशिक्षक अजय स्वामी ने शिविर की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।